Latest Update

जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय पौड़ी*,  *महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास विभाग पौड़ी*,  *विषय, सेंनेट्री नैपकिन के कारण कारण बताओं नोटिस के संबंध में*,

*सेवा में,*

    *जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय पौड़ी*,

 *महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास विभाग पौड़ी*,

 *विषय, सेंनेट्री नैपकिन के कारण कारण बताओं नोटिस के संबंध में*,

 महोदय,

     निवेदन इस प्रकार से है कि मुझे विभाग से एक पत्र के द्वारा अवगत हुआ है कि मेरे द्वारा सेनेटरी नैपकिन के बारे में वीडियो बनाने या उसके बारे मे बताये जाने पर मुझे कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है,

 महोदय मैं इस बारे में आपको अवगत करना चाहूंगी कि 

महोदय मै विभागीय आंगनवाड़ी वर्कर होने के नाते वर्तमान में *आंगनवाड़ी कार्यकर्ती /सेविका /मिनी कर्मचारी संगठन* की प्रदेश अध्यक्ष भी हूं,

जिससे कारण मुझे अपने विभागीय कार्यों के करने के साथ-साथ संगठन के कार्य में भी अपनी सहभागिता निभानी अनिवार्य रहती है,

 महोदय सेनेटरी नैपकिन को लेकर बहुत सारी वीडियो और खबर जब ग्रुप मे आई तो संगठन ने मुझे इन बातों को लेकर अवगत कराया,

 जो कि सोशल मीडिया में अभी भी उनके वीडियो मौजूद है इस बात को संज्ञान में लेते हुए मैंने डिप्टी डायरेक्टर सर से भी अपनी बातों को अपने वैटसैफ के माध्यम से बताती रही साथ ही मैने डिप्टी डायरेक्टर सर को अपने उस ग्रुप में भी जोड़ा जिस ग्रुप में लगातार चर्चायें चल रही थी और लोग अपनी परेशानियों को बता रहे थे,

 लेकिन तब भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया,

उसके उपरांत जिस ब्लॉक से वीडियो आया था उस ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सीडीपीओ मैडम को पूर्व में ही पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया था उसके पश्चात भी उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी,

 जिस कारण वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस बात को अपने संगठन में रखा और संगठन को अपने हक में बोलने की अपील करी,

 महोदय आपके द्वारा यह कहा गया है कि मैंने वहां पर ₹1 का कमीशन और दुकान में बेचने जैसी बात को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए,

 महोदय मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे द्वारा बोले गये वीडियो को आपके द्वारा भी देखा गया होगा जिसमें मेरे द्वारा उस बात को केवल विस्तार से रखा गया है, इसमें कही भी नारे एंव मुर्दाबाद का कोई भी नारा नही लगाया गया, महोदय मेरे द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अगर इन बातों को जल्दी से नहीं सुलझाया जाता है तो इसमें मुर्दा बाद नारे भी लगेंगे,साथ ही यह बात सत्य है कि पहले सेंट्री नैपकिन के पैकेट पर ₹1 हम (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती) लोगों दिया जाता था और इस समय सुपरवाइजर द्वारा इनको ₹15 में महिलाओं को देने की बात करी गई है 

महोदय जब हम किसी को पैसे(15ru) में कोई चीज देते हैं तो उसको बेचना ही कहा जाता है ना कि उसको देना माना जा सकता है  

 दूसरी तरफ कोई भी उसको लेने को तैयार नहीं है

इस स्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता क्या करे,

 पिछली बार भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सैनेटरी नैपकिन का पैसा अपनी जेब से भरना पड़ा था,

 महोदय पूर्व में भी मेरे द्वारा सैनेटरी नैपकिन का पैसा अपनी जेब से विभाग को दिया गया है, 

 महोदय दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सोशल मीडिया में घूम रहे वीडियो को लेकर मुझे भी अपने बयान वीडियो के माध्यम से बनाने के लिए संगठन द्वारा भी अधिकारियों तक पहुंचाने की बात रखी गयी जिस कारण मेरे द्वारा भी वीडियो में बोला गया है कि हमारी बातों सरकार एवं विभाग संज्ञान लें, 

 महोदय जिस बात को सोशल मीडिया के माध्यम मैने बोला है उस नैपकिन के बारे में सभी को पहले से ही पता था और मीडिया के माध्यम से अखबारों में आ चुका था,

 हमने किसी भी मीडिया को बुलाकर बयान नहीं दिया और न ही हमने किसी मीडिया को लिखित रुप में दिया है

 महोदय मेरे द्वारा लगातार सभी विभागीय सेवाओं को समाज एवं अपने क्षेत्र तक भली भाँति पहुंचाया जाता है 

 मेरे द्वारा किसी भी योजना का विरोध नहीं किया गया है

 इस बात का विभाग भी साक्ष्य है कि मेरे द्वारा विभाग द्वारा आदेशित हर योजना को सुचारू रूप से किया जाता है

 महोदय दूसरी तरफ में संगठन की पदाधिकारी होने के नाते मुझे अपने संगठन के दायित्व का निर्वहन करना भी आवश्यक होता है जिसका निर्वहन मै कर रही हूं

 *महोदय मेरा विभाग की छवि को धूमिल करने एवं सरकार से दी जाने वाली योजनाओं का विरोध करने का कोई भी इरादा नही था*

 *महोदय अगर अपने संगठन के हित के लिए बोलना सरकार एवं विभाग की नजर मे गलत है तो? मैं सरकार एंव विभाग से क्षमा प्रार्थी हूँ*

*धन्यवाद*

 *सूचना आपकी सेवा में प्रेषित है* 

*धन्यवाद*

      *रेखा नेगी*

 *आंगनवाड़ी कार्यकर्ती*

*नौगांव मल्ला*

*पौडी गढवाल*

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS