Latest Update

बालिका संरक्षण के लिए कई सरकारी और कानूनी प्रावधान मौजूद

पथरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार , श्रीमती सिमरनजीत कौर के निर्देशन में “अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज ग्राम बहादुरपुर जट हरिद्वार में एक विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें रमन कुमार सैनी एडवोकेट (डिप्टी एलएडीसी) के द्वारा पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान कराई गई। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सभी को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बालिका हमारे देश का गौरव है। और उन्हें संरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है। हमारी सरकार के द्वारा भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं के लिए अनेक योजना चलाई जा रही है। जिनकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम बालिकाओं के प्रति सजग है और उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी समय-समय पर सेमिनार और शिविर के माध्यम से देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट बालिकाओं के लिए अनिवार्य शिक्षा पर जोर देता है। और ऐसा प्रयास करता है कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान, विकास यादव,सचिन आर्य और अध्यापिका अनुपम चौहान,रजनी सैनी, अनीता देवी, एडवोकेट प्रशिक्षु राशी, आकांशा, खुशी सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS