रुड़की।नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री दुर्गा मां मंदिर,दुर्गा चौक स्थित मंदिर में भक्तों ने बड़ी संख्या में आरती कर माता जगदंबा के दरबार में माथा टेका और मन से प्रार्थना की।शाम की आरती पंडित रोहित शास्त्री द्वारा कराई गई।पूर्व मेयर गौरव गोयल भी माता के दरबार में पहुंचे में पहुंचे तथा पूजा-अर्चना की,वहीं कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी रही श्रीमती पूजा गुप्ता एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता के साथ माता की आरती में शामिल हुई।
मंदिर समिति के प्रधान अशोक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आरती में शामिल हुए गणमान्य लोगों व समर्पण टीम (महिला और पुरुष) का माला और चुनरी देकर भव्य स्वागत किया।आरती के पश्चात कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता एवं वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती पूजा गुप्ता ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया।इस अवसर पर समर्पण अध्यक्ष नरेश यादव,सोनी रोड,सौरभ चौरसिया अरविंद लाल,मनोज गोयल सोनू,संदीप गोयल,प्रदीप गोयल,सतिंदर पाल, उषा अग्रवाल,बीना,मोनिका,सूर्यकांत त्यागी, अंकुर त्यागी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।