Latest Update

देहरादून के सुद्धोवाला स्थित बीएफ आईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में नए छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित चार दिनी कार्यक्रम अभ्युदय के आखिरी दिन मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी ने अपने मोटिवेशनल स्पीच से मौजूद हजारों छात्र-छात्राओं में जोश भर दिया |

देहरादून के सुद्धोवाला स्थित बीएफ आईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में नए छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित चार दिनी कार्यक्रम अभ्युदय के आखिरी दिन मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी ने अपने मोटिवेशनल स्पीच से मौजूद हजारों छात्र-छात्राओं में जोश भर दिया | अभ्युदय कार्यक्रम के चौथे दिन द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई | बी.एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर जनरल अनिंदर सिंह अरोड़ा और चेयरमैन .एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन जोगिंदर सिंह अरोड़ा और मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी ने दीप जलाकर कार्यकर्म की शुरुआत की| 

 इसके बाद बी.एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन जोगिंदर सिंह अरोड़ा और डायरेक्टर जनरल बी.एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन अनिंदर सिंह अरोड़ा ने मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी को बुके देकर उनका स्वागत किया| इसके बाद मैनेजमेंट गुरु के नाम से प्रसिद्ध लेखक, फिल्म डायरेक्टर अरिंदम चौधरी जैसे ही मंच पर आए बी.एफ. आई.टी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में मौजूद सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने तालिया के साथ अरिंदम चौधरी का स्वागत किया| अपने भाषण में प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरु, लेखक, फिल्म डायरेक्टर अरिंदम चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम उसे दौर में जी रहे हैं जहां परसेंटेज मायने नहीं रखती मायने रखती है कि आप जिस क्षेत्र में हो आपने उसे क्षेत्र में कितनी महारत हासिल की है| मैनेजमेंट गुरु ने अपना जिक्र करते हुए कहा कि 1989 में जब वह खुद स्कूलिंग करते थे तब वह पढ़ाई में बहुत ही सामान्य छात्र थे लेकिन आज वह उस मुकाम पर है कि उस समय उनके साथी जो विद्यालय के टॉपर थे उनके बच्चे आज मुझसे गाइडेंस लेते हैं साथ ही उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पिताजी के कहने पर किसी कोर्स में दाखिला न लें बल्कि अपने खुद के मन से अपने लिए कोर्स का चुनाव करें ताकि जिंदगी भर आप खुश रह सके| साथ ही उन्होंने कहा कि पैसा आपको खुशी नहीं दे सकता आपको खुशी आपका काम देख सकता है|

वही इस मौके पर बी.एफ.आई.टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर जनरल अनिंदर सिंह अरोड़ा और बी.एफ.आई.टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन जोगिंदर सिंह अरोड़ा ने मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी को उत्तराखंडी संस्कृति की प्रतीक उत्तराखंडी टोपी पहनकर स्मृति चिन्ह भेंट किया| इस मौके पर .एफ.आई.टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉक्टर असलम सिद्दीकी, कंट्रोलर एग्जामिनेशन अमरजीत सिंह अरोड़ा, फाइनेंस ऑफिसर विमलजीत अरोड़ा, हेड इंटरनेशनल इंटरफेस दीपेंद्र अरोड़ा, डायरेक्ट मार्केटिंग दृष्जोत अरोड़ा, एकेडमिक सर्विसेज किंग्सटन इंपीरियल मेडिकल कॉलेज डॉक्टर उमंग अहलावत, एकेडमिक कंट्रोलर बी.एफ.आई.टी. डॉक्टर दीपिका जोशी, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉक्टर ज्योति सक्सेना, प्रिंसिपल नर्सिंग डॉक्टर नुजहत आलम, प्रिंसिपल लिब्रा लॉ कॉलेज डॉक्टर एसपी सिंह, प्रिंसिपल पैरामेडिकल डॉक्टर विशाल देशवाल, डीन पत्रकारिता विभाग देवेंद्र प्रसाद, हेड एकेडमिक सर्विसेज बी.एफ.आई.टी. डॉक्टर समीर दीक्षित, हेड एडमिशन अनुपन कुमार सिंह, हेड इवेंट अरविंदर सिंह हीरा, और बी.एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित होने वाले लिब्रा लॉ कॉलेज किंग्सटन इंपीरियल मेडिकल कॉलेज और bfit टेक्निकल के सभी फैकल्टी मेंबर्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज