
रुड़की,आज समाजिक संस्था राष्ट्रीय परशुराम सेना महानगर अध्यक्ष नीरज कपिल व प्रदेश अध्यक्ष आशीष पंडित व समस्त कपिल परिवार एवं अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड की ओर से
पवित्र सावन शिवरात्रि पर्व सिविललाइंस सिध्देश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव महादेव शिवलिंग पर पेठा मिठाई प्रसाद व जलाभिषेक कर मंदिर के सामने श्रद्धालुओं व शिव मंदिर में भगवान शिव महादेव को जलाभिषेक करने आए शिवभक्त कावड़ियों को प्रसाद वितरण करने हेतु संस्था के पदाधिकारियों ने सेवा शिविर लगाकर प्रसाद वितरण किया और प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने विचार व्यक्त कर कहा कि शिवरात्रि पर्व भक्तों की भक्ति व आस्था व विश्वास का महान पर्व है इस पर्व पर भगवान शिव महाकाल जलाभिषेक करने से ही भक्तों का कल्याण करतें है भगवान शिव अपने भक्तों की सच्ची श्रद्धा भाव से खुश होकर मनचाहा फ़ल दे डालते है ऐसी पौराणिक कथाओं का सार स्मरण कराता है हमसब को हमेशा प्रत्येक आध्यात्मिक पर्वों पर पुण्यफ़ल का भागी बनना चाहिए हम मिलकर भगवान शिव से महानगर के जन सुरक्षा व जनविकास की कामना करें इसी क्रम में समाजसेवी नीरज कपिल ने कहा कि भगवान शिव सच्चे भक्तों तुच्छ पूजा अर्चना से खुश हो जाया करते हैं इसलिए हमसब को आस्था व विश्वास से भगवान शिव को ध्यान कर जनकल्याण की कामना करनी चाहिए सेवा शिविर में सुधीर चौधरी, हिमांशु कपिल,वृन्तिका,श्रीमती निधि कपिल,राजेश कपिल,अनुज आत्रेय, आयुष वर्मा,रामेश्वर मिश्रा, ब्रजमोहन शर्मा,लाला हरिकृष्ण, सचिन गोंड़वाल, आशीष कनोजिया, पूर्व पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।
