🙏भगवान भोलेनाथ 🙏के प्रिय महीने सावन व कावड़ यात्रा के दौरान प्रत्येक वर्ष मेरे बाबूजी स्वर्गीय श्री राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में कावड़ शिविर लगाया जाता है
,इस साल चौथा कावड़ शिविर था जिसका शुभारंभ 12 तारीख को विधि विधान के अनुसार किया गया था और कल 20 जुलाई को इसका समापन हवन और विधि विधान के अनुसार किया गया। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं🙏 उन सभी लोगों को जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भंडारे में भोलो की सेवा की और भंडारे को नियमित रूप से चलाने में अपना सहयोग दिया। मैं अकेला कुछ नहीं लेकिन आप के प्यार और साथ ने सब कुछ आसान बना दिया। भविष्य में भी इसी तरह अपना साथ और आशीर्वाद बनाए रखें पुनः एक बार आप सभी का मेरे और मेरे परिवार की और से बहुत-बहुत धन्यवाद।🙏🙏
आप सभी का दिल से आभारी
सचिन गुप्ता।
पूजा गुप्ता।