Latest Update

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की एक कार्यशाला आज रुड़की स्थित कैसल व्यू होटल में आयोजित की गई।

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की एक कार्यशाला आज रुड़की स्थित कैसल व्यू होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता से सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा एवं संचालन सुधीर शांडिल्य ने किया।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता सेवादल के प्रदेश प्रभारी विष्णु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सेवादल के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजवीर सिंह रोड़ ने कहा कि नए आने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि सेवा दल के प्रशिक्षण कैंप के निरंतर कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहे हैं।

कार्यक्रम में रुड़की महानगर सेवादल अध्यक्ष रणवीर नागर, रुड़की ग्रामीण सेवा दल अध्यक्ष सुशील कश्यप, हरिद्वार ग्रामीण सेवा दल अध्यक्ष हिना खातून, जिला प्रभारी लवी त्यागी अपने समस्त पदाधिकारी के साथ उपस्थित रहे

कार्यशाला को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर केकेसी व पीसीसी सदस्य आशीष सैनी, पीसीसी सदस्य वीरेंद्र सिंह, पीसीसी सदस्य नसीर परवेज, पीसीसी सदस्य अरविंद प्रधान, पीसीसी सदस्य हारून चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री मेलाराम प्रजापति, ईशा त्यागी, श्रवण गोस्वामी, हाजी राव मुन्ना, सेठपाल परमार, सुभाष सैनी पत्रकार, मदन भड़ाना, बेनी प्रसाद सैनी, जसविंदर सिंह आदि ने संबोधित किया

कार्यशाला में मुख्य रूप से एड. मदनलाल प्रधान, मकसूद हसन, उम्मीद गाजी, सोहनवीर सिंह सैनी, विकास सैनी, संजय गुड्डू, डॉ सलमान, रवि शर्मा, राहुल सैनी, नितिन सैनी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज