Latest Update

Barish Alert: गाजे-बाजे के साथ आया मॉनसून, झमाझम बारिश से हिमाचल-उत्तराखंड में हालात खराब; जान लें दिल्ली का अपडेट

पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की गाजे-बाजे के साथ एंट्री हो चुकी है. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया. इस ऐलान से जहां तेज गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है.वहीं देश के तमाम हिस्सों में एकाएक शुरू हुई तेज बरसात ने कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी पैदा कर दी है. आलम ये है कि उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक बादल फटने, भूस्खलन और नदियों में उफनते सैलाब की तस्वीरें लोगों को डराने लगी हैं.

हिमाचल-उत्तराखंड में बिगड़े हालात

हिमाचल और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बाढ़ बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं और लोगों को उनके तटों से दूर रहने को कहा गया है. उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर के रियासी में बना सलाल डैम भी बारिश के पानी की वजह से लबालब भर गया है, जिसके चलते उसके 12 गेट खोल दिए गए हैं.

उत्तराखंड में स्कूल बंद का आदेश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते हुए कक्षा एक से बारहवीं तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को अवकाश घोषित किया गया है.

चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

सोमवार को एक दिन के लिए चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है. पहाड़ों और नदी-नालों के किनारे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है.

देहरादून में भी जोरदार बारिश

बीते शनिवार रात को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश रविवार को भी जारी रही. दून के कई इलाकों में 150 मिमी के करीब वर्षा दर्ज की गई. बारिश की वजह से क्षेत्र में कई जगहों पर नुकसान हुआ है. उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. पहाड़ से मैदान तक बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के राहत देने के आसार नहीं हैं.

यूपी में भी मॉनसून पूरी तरह सक्रिय

यूपी के अधिकांश हिस्सों में भी रविवार को झमाझम बारिश हुई. आज भी बादलों ने पूरे प्रदेश को घेरा हुआ है. ऐसे में सोमवार को भी मध्यम स्तर की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर तेज हवा के साथ मोटी फुहारें पड़ सकती हैं. मानसून की सक्रियता बढ़ने से अब प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं. यूपी में आज लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

अभी जारी रहेगी मूसलाधार बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 4 जुलाई तक भारी बरसात हो सकती है. इसी अवधि में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कई हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं. इस दौरान तमिलनाडु, केरल, और तटीय कर्नाटक में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जबकि ओडिशा, कर्नाटक, केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज बरसात के आसार हैं.

दिल्ली में आज से बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक बरसात जारी रहने की उम्मीद जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है. राजधानी दिल्ली और आसपास के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में आज भी बादल छाए हुए हैं. जिससे कई जगहों पर जोरदार बारिश और जलभराव की स्थिति बन सकती है. इसे देखते हुए विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज