रुड़की। भारतीय किसान यूनियन (रोड) के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल तथा तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एसडीएम की मध्यस्थता में हुई वार्ता में कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। आज अपरान्ह तहसील सभागार में एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान की अध्यक्षता में हुई वार्ता में भाकियू रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड तथा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चकबन्दी अधिकारियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद हो और भ्रष्ट अधिकारियों पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए तबादला कराया जाये। वार्ता में मौजूद चकबंदी सीओ ने किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया वहीं विद्युत विभाग की मनमानी किसानों के कम बकाया पर भी कनैक्शन काटने तथा नये ट्यूबवैल कनैक्शन पर सभी सामान तुरन्त दिलाए जाने की समस्या पर बैठक में मौजूद अधीक्षण अभियंता ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया वहीं एनएचएआई द्वारा किसानों के जो रास्ते अवरूद्ध किए गए हैं। उन्हें तुरंत खोलने का कार्य करने और जो ग्रामीण रास्ते हाईवे के सामने आ रहे हैं उनके लिए अंडरपास बनाए जाने की मांग पर भी नही अधिकारी ने समस्या के निदान का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीण अंचल के आने जाने वाले रास्तों पर नालो की साफ-सफाई कराने की समस्या पर खंड विकास अधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के नालों की सफाई का कार्य बरसात से पहले कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड ने कहा कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण होना चाहिए अन्यथा किसानों के पास आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता शेष नहीं बचा है। वार्ता में शामिल भाकियू रोड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा, प्रदीप त्यागी, विकास शर्मा, प्रवीण कुशवाहा, अनिल पुंडीर, इंदर सिंह रोड, पवन रोड, लखन सिंह रोड, सचिन टोड़ा, गजेंद्र चौधरी, अनीस प्रधान, कारी, इरशाद प्रधान, जावेद, नाजिम, मुबारिक, सैय्याद आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।
जल्द होगा सभी समस्याओं का समाधान एसडीएम की मध्यस्थता में भाकियू रोड व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता
