Latest Update

ग्रामीण विकास योजनाओं में तेजी लाई जाएं हरिद्वार में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न: मुख्य विकास अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

हरिद्वार। आज जनपद हरिद्वार के विकास भवन रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न प्रमुख योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) के तहत सोशल ऑडिट, ‘मेरी गांव मेरी सड़क’ पहल और अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, हाउस ऑफ हिमालयाज, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई।

श्रीमती कोण्डे ने सभी योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। बैठक में परियोजना निदेशक – डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश, समस्त खंड विकास अधिकारी हरिद्वार, ग्रामोत्थान रीप परियोजना के सहायक प्रबंधक, और एनआरएलएम की टीम ने प्रतिभाग किया। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS