Latest Update

भारत रक्षा मंच की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने की गंगा किनारे से शराब के ठेकों और मीट की दुकानों को हटाने की मांग

रुड़की।भारत रक्षा मंच की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रश्मि चौधरी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रुड़की में कलियर-मेहवड मार्ग पर गंग नहर किनारे स्थित अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों को यहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किये जाने की मांग की है।रश्मि चौधरी ने एसडीएम रुड़की लक्ष्यराज चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि गंगा के दस मीटर दूरी पर ये शराब के ठेके और मीट की दुकानें खुलेआम हिंदू धर्म की आस्था और मानवता के विरुद्ध है।एसडीएम चौहान ने इस ज्ञापन के विषय में जिलाधिकारी से वार्ता करने का आश्वासन दिया।रश्मि चौधरी ने कहा कि गत माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब गंगा किनारे आरती शुरू की थी,तभी उन्होंने इस मांग को रखा था।रश्मि चौधरी ने कहा कि यदि शीघ्र ही इन शराब की दुकानों को स्थान्तरित नहीं किया,तो इनके खिलाफ असंख्य महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।मानव अधिकार संरक्षण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन जैन ने रश्मि चोधरी के आंदोलन का समर्थन किया।उन्होंने कहा कि शराब और नशाखोरी के कारण हजारों घर बर्बाद हो रहे है,जिसपर सरकार को विशेष ध्यान दे।इस अवसर पर मंच की जिलाध्यक्ष सरस्वती रावत,मीडिया प्रभारी मीतूशी,आशु,नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज