Latest Update

उत्तराखंड में शूटिंग बॉल खेल के विस्तार और विकास को लेकर प्रतिनिधि मंडल खेल मंत्री से मिला

हरिद्वार। उत्तराखंड में शूटिंग बॉल खेल के विस्तार और विकास को लेकर मंगलवार को शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव चैंपियन सूरज रोड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार रेखा आर्य, खेल निदेशक प्रशांत आर्य तथा विशेष प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड, अमित सिन्हा से देहरादून में शिष्टाचार भेंट की, और 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में उनके अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया।

बैठक के दौरान उत्तराखंड में शूटिंग बॉल खेल को राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाने, खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इस खेल के प्रचार-प्रसार हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। खेल मंत्री रेखा आर्य ने शूटिंग बॉल खेल के प्रति गहरी रुचि दिखाते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस खेल के सर्वांगीण विकास हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के युवा विभिन्न खेलों में उत्कृष्टता हासिल करें और शूटिंग बॉल जैसे उभरते खेलों को भी मजबूत मंच मिले।

खेल निदेशक प्रशांत आर्य (IAS) ने प्रतिनिधिमंडल को खेल से जुड़ी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि भविष्य में शूटिंग बॉल खेल को राज्य स्तरीय खेलों में सम्मिलित करने हेतु विभाग सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएगा।

इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा (IPS) से भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। विशेष प्रमुख सचिव ने सुझाव दिया कि शूटिंग बॉल खेल के लिए एक दीर्घकालिक विकास योजना तैयार कर विभाग को प्रस्तुत की जाए, जिससे इसे सरकारी मान्यता और संस्थागत समर्थन प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर शूटिंग बॉल कोच सैम अली तथा उत्तराखंड शूटिंग बॉल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अभिषेक मंडरवाल ने भी खेल से जुड़े तकनीकी पहलुओं, प्रशिक्षण मॉड्यूल तथा खेल के प्रति युवाओं में बढ़ती रुचि पर प्रकाश डाला।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में शूटिंग बॉल के लिए विशेष कोचिंग कैंप, प्रतियोगिताएं तथा टैलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा, जिसे संबंधित अधिकारियों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और इसके साथ ही उत्तराखंड में शूटिंग बॉल खेल को नई दिशा और नई ऊर्जा मिलने की उम्मीदें जगी हैं।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS