नगर पंचायत लंढौरा में अघोषित बिजली कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है। और जब बिजली आती है तो जगह-जगह फाल्ट हो जाते हैं। इससे पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हो रही है और दुकानदारों का कारोबार भी बाधित हो रहा है । बिजली अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत लंढौरा के चेयरमैन डॉ० मो० नसीम ने अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम से मुलाकात कर बिजली आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है। अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम ने नगर पंचायत लंढौरा के चेयरमैन को आश्वासन दिया है कि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाएगा।
नगर पंचायत लंढौरा में अघोषित बिजली कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है।
