Latest Update

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लीब्बरहेडी में किया रैली को संबोधित,पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना के संयोजन में रैली में उमड़ा जन सैलाब

रुड़की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू कर उन्होंने प्रदेश में सामाजिक न्याय और समानता को एक नई दिशा दी है।लीब्बर हेडी स्थित एक बैंकट हॉल में हुई धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में समान नागरिक संहिता यूसीसी के क्रांतिकारी निर्णय से मंगलौर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।उन्होंने कहा कि यह कदम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को सरकार करने के लिए उठाया गया है।आज उत्तराखंड पूरे देश के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है।यूसीसी का क्रियान्वयन उत्तराखंड की सामाजिक समरसता को मौजूद करेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उनकी सरकार प्रदेश के किसानों,बेरोजगारयुवाओं,महिला सुरक्षा,व्यापारी हितों की रक्षा तथा विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का जनप्रतिनिधि ना होने से ये क्षेत्र विकास की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाया,लेकिन इस क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना ने इस विधानसभा क्षेत्र के लिए उनसे विकास कार्यों को लेकर कई मांगे रखी हैं,जिसे वह पूरा करने का प्रयास करेंगे।इन्हीं की मांग पर इस क्षेत्र में हमनें एक खेल स्टेडियम बनाने के साथ ही अन्य कई विकास कार्यों की भी घोषणा की है,जिसे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। रैली के संयोजक तथा पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना ने कहा कि मंगलौर के इस क्षेत्र से उनका जनम-जनम का रिश्ता है और वह यहां की जनता की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।उन्होंने कहा कि पिछले उपचुनाव में उन्हें यहां की जनता का जो प्यार मिला वह उसे कभी नहीं भूल पाएंगें।धन्यवाद रैली में पहुंचने पर पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना द्वारा मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर एवं गदा भेंटकर उनका सम्मान किया गया,वही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह,मेयर रुड़की अनीता अग्रवाल,नारसन ब्लॉक प्रमुख कमला चौधरी तथा चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया,इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्रैक्टर चलाकर सभा स्थल पहुंचे जहां मौजूद हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनका गगन भेदी नारों से जोरदार स्वागत किया।भारत रक्षा मंच की प्रदेश अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी द्वारा भी एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया,इसके अलावा दर्जनों ज्ञापन भी गणमान्य लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए।इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विनय रोहिला,शोभाराम प्रजापति,श्यामवीर सैनी,देशराज कर्नवाल,विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,भाजपा नेता सुबोध राकेश,प्रवीण संधू, अरविंद गौतम एडवोकेट,नवीन कुमार जैन एडवोकेट, अजीत सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज