रुड़की। कोतवाली गंग नहर पुलिस ने वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान दो चालकों को शराब का सेवन कर ई- रिक्शा चलाने पर गिरफ्तार किया। ई- रिक्शा चालकों के नाम करम सिंह पुत्र मुख्तियार निवासी रहीमपुर कोतवाली गंगनहर उम्र 52 वर्ष और बिजेंद्र कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी गणेशपुर बताए गए हैं। उनके ई-रिक्शा को एमबी एक्ट की धारा में सीज किया गया। वहीं चेकिंग के दौरान सड़क सरेआम शराब पीने वाले दो व्यक्ति दीपक पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा निवासी किराएदार कृष्णा नगर रुड़की राहुल पुत्र स्वर्गीय वेद प्रकाश रोहिला निवासी कौशिक पैथोलॉजी के बराबर वाला मकान रुड़की कोतवाली गंगनहर को पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
रुड़की में शराब पीकर ई- रिक्शा चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार
