Latest Update

देहरादून में 8 जून से 12 जून तक राष्ट्र जागरण आंतरिक और साइबर सुरक्षा आत्मनिर्भरता पर आवासीय शिविर – वाजपेयी

देहरादून : युवाओं में राष्ट्र जागरण आंतरिक एवं साइबर सुरक्षा आत्मनिर्भर हेतु
राजधानी देहरादून में गाढ़ी कैंट के ब्लूमिंग बड्स स्कूल में 8 जून से 12 जून तक आवासीय शिविर
पांच दिवसीय युवा आवासीय शिविर का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर पूर्णकालिक आशीष वाजपेयी की अगुवाई में आयोजन किया जा रहा है..

वही बुधवार को गाढ़ी कैंट में आयोजित बैठक में वर्ग आयोजन समिति के प्रमुख लोगों ने वर्ग को अंतिम रूप देने हेतु बैठक की वर्ग के आयोजक पूर्णकालिक आशीष वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में राष्ट्रभक्ति की जागृति हेतु आंतरिक सुरक्षा रिवर्स पलायन साइबर सुरक्षा आत्मनिर्भर सीमांत क्षेत्र की स्थिति से परिचित हेतु l देश व उत्तराखंड के वीर महापुरुषों जैसे शिवाजी ,भगतसिंह, अहिल्याबाई होलकर ,दीवान सिंह दानू, जिया रानी, सीडीएस बिपिन रावत जैसे महापुरुषों के जीवन परिचय व प्रदर्शनी का आयोजन भी वर्ग में किया जायेगा उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र से कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है…

बता दे प्रतिदिन तीन सत्र सुबह खेल व्यायाम जूडो सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सत्रों में शामिल किये जायेगे । हिंदू साम्राज्य दिवस के दिन इस शिविर की शुरुआत की जाएगी आयोजन में भागीदारी समर्पण, प्रेरणा सीमा जागरण , सी बी स सी विमला देवी मेमोरियल शिक्षा निकेतन, इनर बिल क्लब देहरादून समिति अनेक संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

इस बैठक में व्यवस्था प्रमुख स्वप्निल सिन्हा, वरिष्ठ कार्यकर्ता देवाशीष गौर, राजेश पंत, मोहन दीक्षित, धनंजय कुकरेती, संजीव बिनोद दिया, बसंत उपाध्याय, अभिषेक अवस्थी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें …

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS