Latest Update

हरिद्वार में होटल कारोबारी को गोली मारी,हायर सेंटर रेफर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार की गुंसाई गली में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक होटल कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, घायल की पहचान अरुण कुमार निवासी ग्राम सातला, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है, जो हाल ही में उत्तरी हरिद्वार में स्थित होटल खन्ना रेजिडेंसी को लीज पर लेकर संचालन कर रहा था। घटना शाम करीब छह बजे की है। अरुण कुमार होटल के बाहर आइसक्रीम खा रहा था, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उस पर फायरिंग शुरू कर दी।

 गोली लगते ही वह नीचे गिर पड़ा। सरेआम हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग सहम गए। एसपी सिटी पंकज गैरोला, शहर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर वीरेंद्र चन्द्र रमोला समेत पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुँचकर पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया हमलावरों की तलाश के लिए शहर’भर में चेकिंग अभियान चलाया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि यह हमला किसी पुराने रंजिश के चलते हुआ है, जो हरियाणा में हुई हो सकती है। पुलिस कारोबारी के परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी जुटा रही है। वहीं एक टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

घायल अरुण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों के भी हरियाणा निवासी होने की आशंका है। मामले में जल्द खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज