Latest Update

कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी पुलिस,सीसीआर भवन में मीटिंग आयोजित कावड़ मेला संपन्न कराने में हम सभी की जिम्मेदारी है, आपसी समन्वय बनाकर मेले को निर्विघ्न संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

हरिद्वार। आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों को जानने के उद्देश्य से जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/ शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कावड़ मेला के दृष्टिगत नहर पटरी एवं जनपद में स्थित सभी पार्किंग का निरीक्षण, विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति, राष्ट्रीय राजमार्ग/ कावड़ पटरी मार्ग पर कांवड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के सृजन, उक्त स्थानों पर अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही, होटल ढाबा संचालकों व्यापारियों के साथ समन्वय गोष्ठी सहित सिडकुल स्थित कंपनियां उद्योगपतियों व्यापारियों के साथ समन्वय गोष्ठी कर यातायात मार्ग के आवागमन आदि के बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। 

मेला कंट्रोल रूम में आयोजित की गई इस बैठक में अपने लंबे अनुभव को साझा करते हुए श्री डोबाल द्वारा विगत वर्षों में कांवड़ यात्रा में पेश आई समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण, वर्तमान पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल इत्यादि अनेकानेक छोटी-बड़ी समस्याओं के सुगमतापूर्वक समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी स्नान को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को अभी से आवश्यक तैयारी करते हुए अनुपालन से अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया l

बैठक के दौरान एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS