Latest Update

मिलजुल कर मनाएं त्योहार,सांप्रदायिक सौहार्द को दे बढ़ावा सीओ ज्वालापुर की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर व नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर रहे मौजूद संभ्रांत व्यक्ति/मस्जिद के इमाम/पार्षद/प्रधान/व्यापार मंडल के आदि लोग हुए शामिल

 ज्वालापुर। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत बन्धन पैलेस रेलवे रोड में क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह व विकास छाछर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर निगम की अगुवाई में आगामी ईद उल जोहा (बकरा ईद)के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के सम्भ्रांत व्यक्तियों/मस्जिदों के मौलवी/इमाम/सी.एल.जी मैम्बर्स एवं पार्षदों/ग्राम प्रधान/व्यापार मंडल के पदाधिकारी सदस्यों की मौजूदगी में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दोनों समुदाय के लोगों को बकरा ईद सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस के साथ सहयोग की अपील की गई साथ ही साफ सफाई/यातायात व्यवस्था/नमाज़ रोड पर न पड़े ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो व कुर्बानी के दौरान खून वेस्टेज खुले/नालियों में न बहाने के बारे में बताया गया व सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें जिससे किसी की धार्मिक भावना को आहत पहुंचे व इस तरह की कोई पोस्ट या भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालता है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मौजूद लोगो से आपसी सौहार्द बनाएं रखने की अपील की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। दोनों समुदाय के मौजूद व्यक्ति द्वारा बकरा ईद को सकुशल संपन्न कराएं जाने का पुलिस को पूरा पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS