शातिर चोर आए पुलिस आए गिरफ्त में
नकबजनी की 02 घटनाओं का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा
शेरकोठी पठानपुरा व ईमली रोड रूडकी के हैं मामले
कप्तान डोबाल की टीम ने केस वर्कआउट में दिखाई प्रोफेशनल स्किल
शाहिद और मोहतसीम की घरों को चोरों ने बनाया था निशाना
जेवरात, मोबाईल फोन और बाइक ले उड़े थे शातिर
Crime Scene 1st-
शाहिद खान निवासी ईमली रोड रूडकी क्षेत्र बेटी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में
घुसे और चाँदी के ज्वैलरी, ₹6000/- नगदी और यहां तक कि गेट के अंदर खड़ी मोटर साइकिल भी
ले उड़े।
Crime Scene 2nd-
शेरकोठी पठानपुरा रूडकी निवासी मोहतसीम के मकान के ताले तोड़ अज्ञात चोरों ने घर से
चांदी की ज्वैलरी, नगदी और घर में रखे 04 मोबाइल फोन पर अपना हाथ साफ कर लिया।
F.I.R. Registered-
उक्त शिकायतों पर कोतवाली रुड़की में क्रमशः मु0अ0सं0 196/25 व 197/25 पंजीकृत
किया गया। इन वारदात की जानकारी मिलने पर एसएसपी डोबाल द्वारा एसपी देहात शेखर चंद्र
सुयाल से फोन के माध्यम से बात कर मामलों के जल्द खुलासे के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक
निर्देश दिए गए।
Culprit Searcing & Arresting-
खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को इकट्ठा करते हुए उन्हे मामले में
मदद के निर्देश दिए गए तथा कड़ी मेहनत और लगन का मुजायरा पेश करते हुए आज वारदात से जुड़े
03 शातिर चोरो को नहर पटरी ओवर ब्रिज के पास से दबोचा। गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से
ईमली रोड व
ये थे महानुभाव-
1-अब्दुल सबूर पुत्र आमिर सिद्दकी नि० मौ० खानका थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ०प्र० हॉल
नि० पठानपुरा कोतवाली रुड़की हरिद्वार
2- मौहम्मद हुसैन पुत्र मौहम्मद असगर नि० ईदगाह रोड़ रौशन कॉलोनी निकट वक्फ दारूलूम थाना
देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0
3- मौ० अलीशान पुत्र स्व० शमशाद नि० मौ० छोटी खानका थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ०प्र०
उम्र 19 वर्ष
बरामदगी –
1.
मोटर साईकिल स्पेलडर
2.
बैग गुलाबी रंग
3.
एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी
4.
एक मोबाईल फोन एम आई
सिलवर रंग,
5.
एक मोबाईल फोन वीवो कम्पनी,
6.
एक मोबाइल एप्पल कम्पनी
7.
8.
नगदी 1250 रूपये
9.
04 कंगन, 02 पचांगले एवं 01 जोड़ी पायल एक जोड़ी पायल सफेद धातु की
घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 टीवीएस रेडिऑन मोटर साईकिल संख्या UP11CW 9634
पुलिस टीम को रुड़की
1.प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव
2. व0उ0नि0 विनोद थपलियाल
3. उ0नि0 आनन्द मेहरा
5. हे0का0 विपिन कुमार
7. हे0का0 प्रवीन चौधरी
9.का0 656 प्रदीप भण्डारी
4.अ0उ0नि0 अषाढ़ सिंह पंवार
6.हे0का0 नूर हसन
8.हेकानि0 मनमोहन भंडारी
10 कानि0 873 गुलबाहर