Latest Update

नागरिकों ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाया

रुड़की। देवभूमि मानवाधिकार सेवा संघ संस्था की ओर से आज रुड़की यातायात पुलिस कार्यालय में बुधवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर हिमालयन अस्पताल देहरादून के सहयोग से किया गया।

इस शिविर में काफी नागरिकों ने नेत्र जांच कराएं। जिसमें 20 मोतियाबिंद मरीज पाए गए। सभी का इलाज निशुल्क संस्था की ओर से कराया जाएगा। बताया गया कि नर सेवा नारायण सेवा के तहत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है।जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही हैं और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधे पानी से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर संस्था के अध्यक्ष विवेक गुप्ता,सचिव आकाश जैन,कोषाध्यक्ष नरेंद्र आहुजा,पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, पार्षद संजीव तोमर, सुमित अग्रवाल,आदि लोग मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज