
हरिद्वार जिले के चिकित्सा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व खुलेआम हो रही धांधली व भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों के संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार को शिकायत पत्र भेजा गया है। कांग्रेस नेता आशीष सैनी ने इस भ्रष्टाचार को संगठित अपराध बताया है।
असंगठित क्षेत्र एवं कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आशीष सैनी ने कहा कि चिकित्सा विभाग में निजी अस्पतालों को लेकर व्याप्त भ्रष्टाचार एवं गांधी प्रकाश में आई है, जिसमें भ्रष्ट अधिकारियों ने अवैध अस्पताल के संचालन उनको सरकारी दवाइयां उपलब्ध कराना एवं दलालों के माध्यम से मरीजों को सरकारी अस्पताल से निजी अस्पतालों तक भेजने का संगठित अपराध चल रहा है।

उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत की जाती है तभी यह अधिकारी मिलकर इन भ्रष्टाचार को अंजाम देने में लग जाते हैं। उत्तराखंड की पूर्ववर्ती सरकार ने राजस्थान से अनेक लोगों को यहां पर नियुक्ति दी है जिन्होंने बिना डरे अपराध करने का लगातार काम किया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायतों को बिना किसी वैधानिक कार्रवाई के ही जबरदस्ती बंद दिखाया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र भेजकर एक स्वतंत्र कमेटी से जांच करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश से अनेक लोगों को नौकरी देने वाली भाजपा आज भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुकी है। दूसरे राज्यों के लोग एनआरएचएम के माध्यम से नौकरी पाकर उत्तराखंड राज्य को लूटने में लगे हुए हैं।
यह भी देखने में आया है कि भ्रष्ट अधिकारी जब किसी अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई होनी हो तो उन्हें पहले ही अवगत कराकर सावधान कर देते हैं क्योंकि इन अवैध अस्पतालों में भगवानपुर के अधिकारियों का भ्रष्टाचारी तालमेल बना हुआ है।
