Latest Update

रोटरी क्लब के सामाजिक कार्य सराहनीय:सतीश नेगी

रुड़की। ढ़डेरा नगर पंचायत के राजकीय जूनियर हाईस्कूल में रोटरी क्लब की ओर से पिंक टॉयलेट का निर्माण शुरू कराया गया। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने टॉयलेट का लोकार्पण करते हुए इसे छात्राओं के लिए रोटरी क्लब की अच्छी और बेहतर पहल बताया।

आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की की ओर से बालिकाओं के लिए किए गये कार्य बहुत महत्वपूर्ण हैं। कहा कि अन्य लोगों को भी केवल स्लोगन लिखने तक सीमित ने रहकर आगे बढ़कर इसी तरह के काम करने चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी सतीश नेगी ने रोटरी क्लब अध्यक्ष वंदना मोहन एवं उनकी टीम को बधाई दी। 

पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी क्लब जिला 3080 में बालिकाओं की सुविधा के लिए वर्ष 2024 25 में 200 पिंक टॉयलेट बनाने का उद्देश्य है।

रोटरी क्लब अध्यक्ष वंदना मोहन ने कहा कि उनका उद्देश्य बालिकाओं को लाभान्वित करना है और बालिकाओं के हित एवं सुविधा के लिए कार्य करने के संकल्प के साथ उनका मिशन पूरा हो रहा है। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन हर्ष प्रकाश काला, सभासद विकास पाल, दिनेश नेगी, रोटरी क्लब कोषाध्यक्ष प्रेम चंद सैनी, प्रो राजेश चन्द्रा, प्रेम सरीन, वीरेंद्र जैन, अशोक अरोड़ा, निधि शांडिल्य, राजीव गोयल, प्रमोद धीमान आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज