Latest Update

रुड़की-मंगलौर में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश मुठभेड़ में घायल

हरिद्वार: रुड़की में चेन लूट और पूर्व पार्षद के कार्यालय में घुसकर चाकू से हमले का प्रयास कर फरार हुए बदमाश रुड़की और मंगलौर पुलिस के हाथ से फिसल गए लेकिन मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

दिल्ली के बदमाशों ने चोरी की कार से एक ही दिन में एक के बाद एक लूट की छह वारदातों को अंजाम दिया। लेकिन घर लौट के दौरान मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में उन्हें धर लिया।

तीनों बदमाश घायल हुए हैं। उनके कब्जे से लूट की सभी घटनाओं का शत प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया गया है। हरिद्वार पुलिस अब इन बदमाशों को बी वारंट पर मुजफ्फरनगर से लेकर आएगी।

शनिवार को बदमाशों ने रुड़की और मंगलौर क्षेत्र में एक के बाद एक छह वारदातों को अंजाम दिया। इनमें एक महिला से चेन लूट और एक पार्षद के कार्यालय में घुसकर चाकू से हमला करने की कोशिश भी शामिल रही। बदमाश वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन मुजफ्फरनगर में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। 

मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि शनिवार सुबह बदमाशों ने सबसे पहले मंसूरपुर हाईवे पर जडौदा अड्डे के पास एक व्यक्ति से लूट की। इसके बाद छपार और पुरकाजी थाना क्षेत्र में भी वारदात की।

तीन थाना क्षेत्रों में लूट के बाद बदमाश रुड़की पहुंचे और एक महिला से चेन लूट ली। एक अन्य वारदात में वे नाकाम रहे। सूचना मिलने पर मंसूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने हाईवे पर बैरियर लगवाकर चेकिंग शुरू कराई। देर रात धौला पुल के पास पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की।

खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश राजेश, अभी कुमार और साहिल निवासी संगम विहार दिल्ली को गोली लगी। तीनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट की गई सोने की चेन, 17900 रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन, 13 आधार कार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड और चोरी की वेगनआर कार बरामद की है। कार को 24 अप्रैल को हरियाणा से चोरी किया गया था। तीनों बदमाशों पर उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS