Latest Update

लोकेश अध्यक्ष व विवेक महामंत्री पद पर निर्वाचित राजकीय शिक्षक संघ माध्यमिक हरिद्वार की दो वर्षीय कार्यकाल हेतु नई कार्यकारिणी का गठन हुआ

रुड़की। राजकीय इंटर कॉलेज, रुड़की में राजकीय शिक्षक संघ माध्यमिक हरिद्वार की दो वर्षीय कार्यकाल हेतु नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। यह निर्वाचन शिक्षकों के संगठनात्मक सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

कुल 9 पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिनमें से 6 पदों पर मतदान कराया गया, जबकि 3 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

अध्यक्ष पद पर लोकेश कुमार ने 422 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि महामंत्री पद पर विवेक सैनी को 432 मत प्राप्त हुए। मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

निर्वाचन में जनपद के विभिन्न राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर लोकतांत्रिक भागीदारी का परिचय दिया।

इस अवसर पर रविन्द्र ममगाई, सतेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, सुशील चौधरी, योगेश कुमार तथा प्रमोद कपरवाण सहित कई वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

नई कार्यकारिणी से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह आगामी दो वर्षों में शिक्षकों के हितों की रक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार और नीतिगत निर्णयों में भागीदारी को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS