रुड़की: समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा और मानवता की मिसाल पेश करने वाले मोनू जलवीर को आज नगर निगम रुड़की की महापौर श्रीमती अनिता अग्रवाल द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें उन साहसी कार्यों के लिए दिया गया। जिसमें उन्होंने कई बार डूबते हुए लोगों की जान बचाकर एक सच्चे ‘जलवीर’ की भूमिका निभाई। मोनू जलवीर ने नदियों में डूबते लोगों की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। उनके इन साहसी और निःस्वार्थ कार्यों ने न सिर्फ कई परिवारों को टूटने से बचाया, बल्कि समाज में एक सकारात्मक उदाहरण भी स्थापित किया।
सम्मान समारोह के दौरान महापौर श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा, “मोनू जलवीर जैसे साहसी और समर्पित युवक समाज के लिए प्रेरणा हैं। मानव जीवन की रक्षा करना सबसे बड़ा पुण्य है, और मोनू जलवीर इस कार्य को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। हम सभी को उन पर गर्व है।” समारोह में नगर के कई गणमान्य पार्षद, समाजसेवी एवं अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने मोनू जलवीर के कार्यों की खुले दिल से प्रशंसा की।
समाजसेवा की इस भावना को सम्मानित कर नगर निगम रुड़की ने यह संदेश दिया है कि सकारात्मक कार्यों की हमेशा सराहना की जाएगी और ऐसे युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।