Latest Update

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,चार बाइक बरामद

हरिद्वार। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई चार बाइक बरामद की है।

पुलिस ने बताया है कि कोतवाली ज्वालापुर में सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल देवासी सुल्तानपुरी माधुरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाना व वादी नवल‌ कोरी पुत्र चंन्दन कोरी निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी सुखी नदी भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमें पंजीकृत किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम/बरामदगी हेतु जनपद हरिद्वार के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी नमन पाल पुत्र उमेश पाल निवासी बालाजी धाम के पास आनंद विहार कॉलोनी श्यामपुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ सेक्टर 2 के पास निकट नेहरू युवा केंद्र से पकड़ा गया। 

पूछताछ करने के बाद आरोपी की निशादेही पर 03 और मोटरसाइकिल अलग-अलग स्थान से चोरी की गई थी बरामद की गई । 02 कोतवाली ज्वालापुर से संबंधित मुकदमों में है,अन्य मोटरसाइकिल के संबंध में अन्य थानो से जानकारी की जा रही है। नमन पाल पुत्र उमेश पाल निवासी बाला जी धाम के पास नंन्द विहार कॉलोनी श्यामपुर थाना श्यामपुर का चालान कर दिया गया है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज