Latest Update

प्रोफेसर ने छात्राओं से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

रुड़की। छात्राओं ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इस बात पर भड़के छात्रों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया। 

रुड़की केएलडीएवी डिग्री कॉलेज में फिजिक्स प्रैक्टिकल का वायवा चल रहा था। परीक्षा के लिए एक प्रोफेसर चुड़ियाला से भेजा गया था। बताया गया है कि उक्त प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर डाली जिसको लेकर छात्राओं ने व कॉलेज के छात्रों ने कालेज परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मामले की शिकायत कॉलेज के प्राचार्य को लिखित रूप से दी गई। इसके बाद प्रबंधन व कालेज प्राचार्य के द्वारा इसकी सूचना कोतवाली गंगनहर पुलिस को दी गई। इसके बाद भारी हंगामा के बीच से उक्त एग्जामिनर को पुलिस अपनी हिरासत में थाने ले गई। वहीं कॉलेज प्राचार्य एमपी सिंह ने बताया कि उनकी ओर से तहरीर भी दे दी गई है। वहीं आरोपी प्रोफेसर भी माफी मांगते नजर आए। उनका कहना था कि उनकी द्वारा छात्रा को टच किया गया लेकिन उनकी नियत गलत नहीं थी। इसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने गंगनहर थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया है कि केएलडीएवी डिग्री कॉलेज की बीएससी की छात्रा द्वारा अपनी क़रीब एक दर्जन सहयोगी छात्राओं तथा कॉलेज के शिक्षकों के साथ कोतवाली गंगनहर पर उपस्थित आकर शिकायत दी कि चुड़ियाला डिग्री कॉलेज के एसोसियेट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी द्वारा फिजिक्स के मौखिक साक्षात्कार परीक्षा के दौरान बंद कमरे छात्राओं (हिंदू तथा मुस्लिम) को बुलाकर परीक्षा के नाम पर शारीरिक स्पर्श कर छेड़छाड़ की गई। अब्दुल अलीम अंसारी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज निवासी ग्राम पुडकावाला कुआं थाना डोईवाला जिला देहरादून के खिलाफ आगे की करवाई जा रही है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS