
मंगलौर। क्रिकेट मैदान पर खेले गए फर्स्ट फ्यूजन कप पर एफएमसीसी ए ने एफएमसीसी बी को हराकर जीत हासिल की और विजेता बना।
एफएमसीसी ,ए ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन का टारगेट दिया एफएमसीसी, ए की तरफ से अर्थव त्यागी ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए, आर्यन ने 24 और शोएब ने 20 रन बनाए। एफएमसीसीबी की ओर से अनास और हर्षवर्धन ने दो-दो विकेट लिए टारगेट का पीछा करने आई एफएमसीसीबी 86 रन पर आउट हो गई। एफएमसी बी की ओर से सबसे ज्यादा रन उमर ने 26 रन बनाए । आदेश ने चार विकेट , आर्यन ने दो विकेट लिए।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अजय ने प्राप्त किया बेस्ट बॉलर दून क्रिकेट अकादमी के आर्यन को मिला। मैच के दौरान मंथन और दीपांशु ने निष्पक्ष अंपायरिंग कर खेल प्रेमियों का दिल जीता।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि दिविक राणा ने विजेताओं को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। अंत में प्रतियोगिता के आयोजक चिराग त्यागी एवं एवं क्रिकेट प्रशिक्षक रोहित कुमार ने सहयोगियों एवं खेल प्रेमियों सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु आभार प्रकट किया।
