
रुड़की। सोमवार, 13 मई 2025 को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुड़की के विद्यार्थियों ने सर्वोत्तम प्रदर्शन कर परचम लहराया। विद्यालय का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को उनके अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि परीक्षाओं में धैर्य बनाकर लगन से आगे बढ़ते रहने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, ध्रुव अग्रवाल, सिद्धार्थ बत्रा एवं श कार्तिक अग्रवाल ने सभी परीक्षार्थियों व उनके परिवारजनों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। तनिशा निर्वाण ने 94.6,जसकरण सिंह ने
94.4,यथार्थ उपाध्याय ने92.2,अंश गेरा ने 92.2,सिमरजीत सिंह कोहली ने 92.2,अंशिका गुप्ता ने 92,प्रिंस सिंह ने 92,अवनी नायक 90.4,ईहान अहमद ने 90.4 व पार्थ भारद्वाज ने 89.8 फीसद अंक प्राप्त किए। छात्र-छात्राओं नेअच्छा रिजल्ट आने पर खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दी।
