Latest Update

*गणित विषय में 100 में से 99 अंक अर्जित कर अंशिका भूषण ने किया रुड़की शहर वह स्कूल का नाम रोशन*

*गणित विषय में 100 में से 99 अंक अर्जित कर अंशिका भूषण ने किया रुड़की शहर वह स्कूल का नाम रोशन*

रुड़की नगर के डीपीएस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा अंशिका भूषण ने दसवीं क्लास में 91% अंक अर्जित कर अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया साथ ही अंशिका भूषण ने गणित विषय में 99 अंक एवं साइंस विषय में 95 एवं आईटी विषय में 97 अंक अर्जित किया इस अवसर पर छात्रा के पिता श्री सौरभ भूषण शर्मा जी प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा ने कहा कि आज हमारे लिए बड़े गर्व का दिन है कि हमारी बिटिया ने इतने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने स्कूल शहर एवं माता-पिता का नाम रोशन किया एक पिता के लिए इससे बड़ा गर्व का दिन कोई नहीं हो सकता जिस दिन उसका बालक इस प्रकार की उपलब्धि अपने जीवन में हासिल करे।
इस अवसर पर रुड़की नगर के सम्मानित जनों ने बिटिया को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज