
कलियर। चौकी इंचार्ज इमलीखेडा को सुबह सुबह मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना कलियर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोलाहेड़ी के जंगल में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोकशी की जा रही है। सूचना पर थाना फोर्स सरकारी वाहन एवं निजी वाहनों के मोके पर पहुंचे तो ग्राम रोला हेड़ी के जंगल में कुछ लोग मांस को कांट छांट करते दिखे। पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख उक्त संदिग्धों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया और फायर करते हुए जंगल क्षेत्र की और भाग निकले। खुद को बचाते हुए पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तथा घेरा बंदी की तथा काम्बिंग करते हुए बदमाशों की तलाश की गयी। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसने अपना नाम नोशाद पुत्र इशाक निवासी ग्राम सिकरोढ़ा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष बताया जबकि अन्य संदिग्ध मोके से फरार हो गए। तलाश जारी रखते हुए पुलिस टीम ने घटना स्थल से गो वंशीय पशु के अवशेष (03 सर, 03 तीन खाल, 08 खुर व कुल 200 केजी गो मांस) बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय रुड़की व तत्पश्चात एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर किया गया है। पकड़े गए आरोपित
नोशाद पुत्र इशाक निवासी ग्राम सिकरोढ़ा थाना भगवानपुर के खिलाफ कहीं मुकदमे दर्ज हैं।
