Latest Update

एक्शन में आयी पुलिस ने 06 छुट भैये और धरे, 01 नाबालिग भी पकड़ा

एक्शन में आयी पुलिस ने 06 छुट भैये और धरे, 01 नाबालिग भी पकड़ा

तमंचा, कारतूस सहित वारदात में इस्तेमाल अन्य हथियार बरामद

प्रकरण में 02 आरोपियों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल

हरिद्वार। 10 मई को ग्राम सराय में दो अलग-अलग पक्षों के बीच पूरानी रंजिश के चलते मारपीट व फायरिंग होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महेश और रंजीत नाम के युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज मुकदमें जेल भेजा था तथा प्रकरण से जुड़े अन्य युवकों की सरगर्मी से तलाश शुरु की थी। अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर छापेमारी कर आज 06 आरोपी युवकों को दबोचने के साथ ही एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया। 

पकड़े गए आरोपित

1- वंश सैनी उर्फ़ बशी पुत्र प्रदीप सैनी उम्र 19 वर्ष

2-अभय चौहान पुत्र अजय चौहान उम्र 23 वर्ष 

3-अंकित चौहान पुत्र ऋशिपाल चौहान अमित 24 वर्ष 

निवासीगण सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार 

4-सौरभ कुमार पुत्र बाबूराम उम्र 20 वर्ष

5-मोहित पुत्र छत्रपाल उम्र 20 वर्ष

6-हिमांशु पुत्र रामपाल उम्र 18 वर्ष 

निवासी गण जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार व 01 नाबालिग

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज