
**आप्रेशन सिंदूर के लिए जाबांज भारतीय सेना को सेलयुट। मोदी है तो मुमकिन है:डा.नरेश बंसल राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा एवं सासंद राज्यसभा**
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने 22 अप्रैल को पहलगाम मे हुए कायराना आतंकवादी हमले मे हताहत हुए भारतीय नागरिको का बदला लेते हुए 6 मई की रात्री को भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आंतकवादी ठिकानो पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है।उन्होंने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया है व प्रधानसेवक आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व मे हुए इस ऑपरेशन सिंदूर की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में जिस प्रकार से पाकिस्तान के आतंकवादियों ने घुसपैठ करके निर्दोष 26 भारतीय लोगों की जानें ली और आतंकवाद का नंगा नाच किया। उसी दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि, जिन्होंने ये कांड किया है, उन्हें ढूूूूूूूूंढ के मारा जायेगा और उनकी कल्पना से ज्यादा उनको और उनको संरक्षण देने वालों को सजा मिलेगी। भारत की तीनों सेना थल, जल और नभ सेना ने ये 06 मई, 2025 को करके दिखाया और पाकिस्तान के 09 आतंकवादी अड्डों को निस्तानाबूद किया। सैकडों आतंकवादी इसमें मारे गये।जिस बहादुरी का परिचय देते हुए बिना किसी नुकसान के सैकडों आतंकवादियों को मारा गया है।पूरे आतंकवादियो के परिवार के परिवार नष्ट हुए हैं। उसने ये बता दिया है मोदी जो कहते है वो करते हैं।भारत की सेना पर सबको गर्व है।

भारत की सेना को जय हिन्द।भारत की सेनाओं को इस जाबांजी के लिए हृदय से धन्यवाद भी है और प्रणाम भी है और सैल्यूट भी है। उनको जय हिन्द भी है। मोदी है तो मुमकिन है। मोदी जी को इस कार्यवाही के लिए पूरे देश की जनता की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद। जय हिन्द।

द्वारा निजी सचिव
डा. नरेश बंसल जी
माननीय राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा एवं सासंद राज्यसभा
