
रुड़की। प्रशासनिक टीम ने सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम के साथ मंगलौर,भगवानपुर और झबरेड़ा क्षेत्र में बिना अनुमति के संचालित हो रहे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने मंगलौर क्षेत्र में चार,भगवानपुर और झबरेड़ा क्षेत्र के एक-एक मदरसे को सील किया है।
शासन के निर्देश पर सोमवार को बिना अनुमति के संचालित हो रहे मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई की गई। संयुक्त टीम मंगलौर क्षेत्र में पहुंची जहां उन्होंने कारवाई करते हुए मदरसा दारुल उलूम जकारिया ग्राम बिझौली, मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया फैजूल उलूम लिब्बरहेड़ी,मदरसा जामिया फैजुल कुरान लहबोली और मदरसा इस्लामिया अरबिया इशातुल इस्लाम लहबोली को सील किया। इसके बाद टीम झबरेड़ा क्षेत्र में पहुंची जहां नूर बस्ती में बिनाअनुमति के संचालित हो रहे मदरसा जामिया जकारिया लीलबनात को सील किया। वहीं भगवानपुर में

भी टीम ने एक मदरसा सील किया है। एक बार फिर शुरू हुई कार्रवाई से क्षेत्र के मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा रहा। टीम में कानूनगो सुशील कुमार,बॉबी कुमार आदि उपस्थित रहे। भगवानपुर तहसील प्रशासन ने रोलाहेडी में बिना अनुमति के संचालित हो रहे मदरसे को सील किया है।कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया है कि शासन के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।





















