
रुड़की।देशभर के साथ रुड़की नगर में भी आज माँ बगलामुखी जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई।
रुड़की में माँ बगलामुखी संस्थान श्रीकृष्ण वैदिक ज्योतिष केंद्र में माँ बगलामुखी की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान सवा क्विंटल अभिमंत्रित पुष्पों के द्वारा मां का विशेष पूजन भी किया गया।दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी धर्म लाभ उठाया।आज पांच मई से शुरू हुए त्रिदिवसीय अनुष्ठान का मां बगलामुखी जयंती के अवसर पर महायज्ञ के साथ समापन किया गया।मां बगलामुखी सिद्ध उपासक आचार्य लोकेश जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मां बगलामुखी जयंती का पावन पर्व बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया जाता है।उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों से साधु,संत,महात्मा,आचार्य यहां पहुंचे,जिनका आशीर्वाद श्रद्धालुओं को मिला है। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मेयर गौरव गोयल ने बताया कि वैदिक विद्वान आचार्यों के सानिध्य में सवा क्विंटल अभिमंत्रित पुष्पों के द्वारा मां का विशेष पूजन कर महायज्ञ संपन्न किया जा रहा है,वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि हम सबको मां बगलामुखी पर असीम विश्वास है।मां सबके बिगड़े काम बनाती है,जोभी भक्त मां के दर पर विश्वास के साथ अपनी समस्याओं को लेकर आता है,मां बगलामुखी उनका जरूर कल्याण करती हैं।
