Latest Update

रुड़की को मिला नया सेवा मंच – Rotary Club Roorkee Elite का भव्य शुभारंभ रुड़की शहर को सामाजिक सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में एक नया आयाम मिला है।

रुड़की को मिला नया सेवा मंच – Rotary Club Roorkee Elite का भव्य शुभारंभ
रुड़की शहर को सामाजिक सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में एक नया आयाम मिला है।

आज दिनांक 3 मई 2025 को होटल सेंटर प्वाइंट सिविल लाइंस रुड़की में Rotary Club Roorkee Elite का विधिवत उद्घाटन एक गरिमामय समारोह में संपन्न हुआ। यह क्लब रोटरी इंटरनेशनल के अंतर्गत गठित किया गया है, जो वैश्विक स्तर पर सेवा और मानवता के कार्यों के लिए जाना जाता है।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।इस समारोह में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 रो. रवि प्रकाश, रो.शालिनी प्रकाश और विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रो.राजेश गुप्ता श्रीमती रीना गुप्ता के साथ उपस्थित रहे ।सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 25-26 रो रवि प्रकाश और असिस्टेंट गवर्नर रो राजेश गुप्ता ने क्लब की अध्यक्षा रो दीप्ति कर्माकर , सचिव रो अरुणिमा सिंह एवं कोषाध्यक्ष रो रमा गुप्ता को क्लब का चार्टर देकर सम्मानित किया और कहा कि यह क्लब न केवल रुड़की के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह आने वाले वर्षों में समाज के लिए प्रेरणा का
स्रोत बनेगा।
इस अवसर पर रो अंजली गर्ग,रो सविता सिंह, रो विपुल अग्रवाल,रो अनिरुद्ध गोयल, प्रदीप वधावन, रो संजय कालरा, रो आयुष अग्रवाल, गौरी एवं शहर के कई गणमान्य नागरिक, उद्योगपति, शिक्षाविद, चिकित्सक और समाजसेवी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में क्लब के संस्थापक सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और क्लब के आगामी सेवा प्रकल्पों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
क्लब का उद्देश्य रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और युवा विकास जैसे क्षेत्रों में सेवा कार्य करना है। Rotary Club Roorkee Elite “Service Above Self” के मूल मंत्र को अपनाते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम का संचालन रो राधिका अग्रवाल ने बहुत खूबसूरती से करते हुए सभी सदस्यों एवं आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस मिशन का हिस्सा बनें ।
अंत में सचिव रो अरुणिमा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद किया और कहा कि सभी सामाजिक विकास में अपना योगदान दें।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज