रुड़की, 1 मई 2025: रुड़की स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं, समाजसेवियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं हवन के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया।
मंदिर समिति के पदाधिकारीयो द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह को माता की चुनरी,शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया, और स्मृति चिन्ह भी दिया गया, इस अवसर पर रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा को भी माता की चुनरी पहनाकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह रही इनके अलावा मंदिर समिति की ओर से श्री सुभाष सरीन, श्री प्रदीप परूथीं समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मधु सिंह ने कहा, “लक्ष्मी नारायण मंदिर न केवल श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी एक सशक्त केंद्र है। यहां का वातावरण आत्मिक शांति प्रदान करता है और इस मंदिर की ऐतिहासिकता रुड़की शहर की पहचान है।”
रेलवे बोर्ड की सदस्य पूजा नंदा ने मंदिर समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा, “मंदिर की साफ-सफाई, प्रबंधन और भक्तों की सुविधा हेतु किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। हमें अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजने के लिए ऐसे धार्मिक स्थलों को सहयोग देना चाहिए।”
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन ने मंदिर की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा को साझा करते हुए बताया कि यह मंदिर कई वर्षों से समाज की आध्यात्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं के सहयोग और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।
प्रदीप परूथीं ने कहा, “समिति का उद्देश्य न केवल धार्मिक आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न करना है, बल्कि मंदिर परिसर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना भी है, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।”
मंदिर समिति के सदस्य विजय सेठी बताया कि मंदिर द्वारा हमेशा से प्रत्येक त्योहार पर कार्यक्रम किए जाते हैं
समारोह में कीर्तन प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में राकेश खन्ना,दमन सरीन, गगन सरीन, पंकज नंदा,अभिषेक, अशोक, पंडित राम गोपाल पराशर, प्रमोद जोहर, दीक्षा, चांदनी, राजबाला, मधु, बाला रानी, नीलम गोयल, रानी,कमलेश सरीन, वंदना महाजन, आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण एवं भंडारे के साथ हुआ।