Latest Update

तिथि: 30 अप्रैल 2025 स्थान: प्रेम मंदिर,रुड़की *अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के पावन अवसर पर सर्व समाज सेवा समिति द्वारा निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन*

रुड़की। समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय सर्व समाज सेवा समिति की ओर से अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंदों एवं आमजन को भोजन वितरित कर समिति ने सामाजिक सरोकार की एक मिसाल पेश की।

इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक प्रमोद जोहर, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ,रेलवे बोर्ड की सदस्य पूजा नंदा , प्रमोद जोहर, अरविंद कश्यप, मनीष जोहर ने विशेष रूप से शिरकत की। सभी अतिथियों ने समिति द्वारा किए जा रहे इस मानवसेवा के कार्य की भूरि-भूरि सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

प्रदीप बत्रा ने कहा, “समाज सेवा ही सच्ची पूजा है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जरूरतमंदों को सहारा मिलता है। मैं समिति के सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देता हूं।”

प्रमोद जोहर ने समिति के उद्देश्य एवं भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, “हमारा प्रयास है कि हर धार्मिक एवं सामाजिक अवसर पर जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य किया जाए। आगे भी समिति विभिन्न क्षेत्रों में जनहित के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।”उन्होंने बताया कि आज मनीष जौहर का जन्मदिन भी है इसलिए आज के भजन की व्यवस्था मनीष जौहर की तरफ से थी

रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने कहा, “आज के समय में जब स्वार्थ की प्रवृत्ति बढ़ रही है, ऐसे में सर्व समाज सेवा समिति द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य निस्संदेह अनुकरणीय है। समाज के हर व्यक्ति को इस तरह की मुहिम से जुड़ना चाहिए।”

भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। समिति के स्वयंसेवकों ने पूरी निष्ठा और सेवा भाव से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा प्रवीण मेहंदी रत्ता, सुरेंद्र मेंहदीरत्ता , मनीष जोहर, वंश जोहर, संजीव गुलाटी, अलका गोयल, आदेश गोयल, रीना अग्रवाल, विपिन ठुकराल बड़ी संख्या में नगरवासी, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समिति की ओर से समाज के सभी वर्गों से अपील की गई कि वे इस जनसेवा की मुहिम से जुड़ें और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद के लिए आगे आएं।

कार्यक्रम के समापन पर समिति ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज के लिए इसी प्रकार सेवा कार्यों को और विस्तार दिया जाएगा, ताकि कोई भी भूखा न सोए और हर व्यक्ति को गरिमा के साथ जीने का अवसर प्राप्त हो सके

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS