
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड जनपद हरिद्वार की एक आवश्यक बैठक आगामी 1 मई को जंतर मंतर पर होने वाले विशाल प्रदर्शन के स्थगित होने को लेकर ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार ने की उनके द्वारा जानकारी दी गई कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली द्वारा वर्तमान समय में देश के हालात पर गहन चिंतन मनन करने के उपरांत जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपने प्राणों को गवाने वाले भारतीयों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 1 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है । गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष वीर सिंह पंवार द्वारा कहा गया कि संकट एवं दुख की इस घड़ी में देश के पुरानी पेंशन विहीन लाखों शिक्षक कर्मचारी अधिकारी और देश के जवान अपने वतन के भारत के साथ खड़े हैं । गढ़वाल मंडल के संगठन मंत्री सुरेशपाल द्वारा बताया गया कि आगामी 30 अप्रैल को राष्ट्रीय आवाहन पर पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतवासी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए 1 मई को जिला मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा ।
जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी द्वारा बताया गया कि पहलगाम में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि देने के लिए 1 मई को भगत सिंह चौक भेल हरिद्वार से रानीपुर मोड़ होते हुए प्रेम नगर आश्रम घाट तक एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें जनपद के विभिन्न संगठनों के शिक्षक कर्मचारियों द्वारा प्रतिभा किया जाएगा । जिलामंत्री दीपक चौहान ने बताया कि 30 अप्रैल को एक्स ट्विटर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हैंचटैक अभियान चलाया जाएगा ।

बैठक में गोपाल भट्टाचार्य जनपद कार्यकारिणी से वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार बरछीवाल जनपद उपाध्यक्ष मदनपाल सिंह, खेमानंद भट्ट जनपद मीडिया प्रभारी सचिन पवार, रुड़की ब्लॉक प्रभारी संजय वत्स , ब्लॉक अध्यक्ष नारसन ज्योतिराम , ब्लॉक अध्यक्ष खानपुर बबलू सिंह आधाना , ब्लॉक अध्यक्ष बहादराबाद तारा सिंह मंत्री चंद्रकांत बिष्ट,भगवानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष बृजमोहन मौर्य , रुड़की के मंत्री राजीव शर्मा , प्रमोद कुमार ,आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
