Latest Update

विप्र फाउन्‍डेशन 11 जोन- ए की बैठक का आयोजन होटल रतन रीजेन्‍सी में किया गया।

विप्र फाउन्‍डेशन 11 जोन- ए की बैठक का आयोजन होटल रतन रीजेन्‍सी में किया गया।

बैठक में सर्वसम्‍मति से विप्र कार्यकर्ता सम्‍मेलन एवं विभूति सम्‍मान समारोह का आयोजन दिनांक 10 मई, 2025 को 4.00 बजे सांय नगर निगम रूड़की में किये जाने पर सहमति जताई गई कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में प. मदन कौशिक माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक हरिद्वार उपस्‍थित रहेंगे । अपिरहार्य कारणों से उक्‍त कार्यक्रम का आयोजन 4 मई, 2025 के स्‍थान पर अब 10 मई; 2025 को आयोजित किया जाएगा । बैठक में भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्‍सव दिवस भी धुमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्‍यक्षता अश्‍वनी कुमार भारद्वाज, अध्‍यक्ष विप्र फाउन्‍डेशन द्वारा की गई । विप्र फाउन्‍डेशन के प्रदेश सचिव पवन कुमार ने बताया कि विप्र फाउडेशन राष्‍ट्रीय एवं अर्न्‍तराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अनेक कार्य कर रहा है पूरे देश में भगवान परशुराम का प्रकटोत्‍सव दिवस धुम-धाम से मनाया जाएगा उन्‍हांने सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वह कृपया अपने शहरों में आराध्‍यदेव भगवान परशुराम जी का जन्‍मदिवस धुमधाम से मनाए । इस बैठक में राजकुमार शर्मा वरिष्‍ठ पत्रकार बालकृष्‍ण शास्‍त्री वरिष्‍ठ पत्रकार पडित अमित शर्मा पंडित सचिन तिवारी प. समर्थ भरद्वाज ने उक्‍त कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करने का आश्‍वासन दिया तथा प. राजकुमार, अध्‍यक्ष (केयर कॉलेज) ने कहा कि सभी संगठनों को मिलकर जिला–हरिद्वार में एक बड़ा कार्यक्रम करना चाहिए जिसकी तिथि एवं जगह सर्वसम्‍मति से तय की जाएगी उन्‍होंने अश्‍वनी भारद्वाज एवं सविच पवन कुमार का पगडी पहनाकर स्‍वागत किया तथा उत्‍तराखंड संरकार से भगवान परशुराम के जन्‍म दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग उठाई। इस अवसर पर कार्ड का भी विमोचन किया गया जिसमें पदम शर्मा, आशीष शर्मा गौरव शर्मा, पार्षद नवनीत शर्मा, पीयुष गौड, अर्चना गौड, रूबी शर्मा, अक्षत शर्मा, अमित शर्मा, सुजीत शर्मा आदि उपस्‍थित रहे ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज