
अभी कुछ समय पहले पुरानी तहसील रुड़की के विश्वकर्मा चौक पर घटित एक घटना के अनुसार
भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र संयोजक संदीप गर्ग के ऊपर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया था जिस कारण वह राजकीय चिकित्सालय रुड़की में भारती रहे। और यहां पर उनका इलाज चल रहा था

इलाज के दौरान संदीप गर्ग के द्वारा मीडिया में यह बात उजागर की गई कि किस प्रकार उन पर हमला हुआ और हमले में कौन-कौन लोग शामिल रहे जिन लोगों में स्थानीय पार्षद का नाम भी सम्मिलित था। संदीप गर्ग के हालात जानने के लिए हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे और उन्होंने प्रशासन को दिशा निर्देश दिए थे कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए जिसके मध्य नजर कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं और कुछ हमलावर अभी भी फरार हैं। इसी घटनाक्रम के तहत संदीप गर्ग की हालत और ज्यादा गंभीर हो गई है और उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है परिवार जन बहुत दुखी हैं और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
