
रूड़की । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने के विरोध में जिला किसान कांग्रेस कमेटी रूडकी ग्रामीण के तमाम पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष चौधरी सेठपाल परमार के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल तिराहे पर कैंडल मार्च निकाला । चौ सेठपाल परमार ने कहा कि “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न केवल एक कायराना कृत्य है, बल्कि यह भारत की एकता, अखंडता और शांति के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है। इस हमले में 27 भारतीय नागरिकों की शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि यह आतंकी हमला मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है। पहलगाम में हुए इस हमले ने न केवल हमारे जवानों और नागरिकों की जान ली, बल्कि यह देश की सुरक्षा और संप्रभुता पर भी एक गंभीर प्रहार है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह इस हमले के पीछे की ताकतों का पता लगाए और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करे । इस मौक़े पर युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष सचिन चौधरी , विरेंद्र चौधरी, यशपाल आर्य ,पूर्व राज्यमंत्री मेलाराम प्रजापति, ब्लाक अध्यक्ष मो रिजवान, डा इरसाद , शिवकुमार चौधरी, सन्दीप फौजी , मौ गुलस्नवर, मदन बढ़ाना, सरवन गोस्वामी, उम्मेद काज़ी,मक़सूद , आदेश सैनी , मो मोसीन, कुलवीर चौधरी, शिवम्, लक्ष्य तोमर , कार्तिक तोमर , मनीष परमार , अगरेस, महताब सिंह, उधम सिंह, राजेंद्र सिंह, फग्गा, हक्कम सिंह, अनिल कुमार, सौरभ कुमार,जोध सिंह, रजत पवाँर, हरीश परमार , हर्ष बावरा, दीपक , तुषार, वासू चौधरी, अंकुर चौधरी, कुन्नू चौधरी, अनमोल , सौरभ , उज्जवल , सार्थक त्यागी ,पार्थ आदि मौजूद रहे ।