Latest Update

क्रांतिकारी शालू सैनी का हर मृतक से है पुनर्जन्म का रिश्ता,क्रांतिकारी शालू सैनी ने हर रोज की तरह दो लावारिस पुण्य आत्माओं को अपने हाथों से दी मुखाग्नि

क्रांतिकारी शालू सैनी का हर मृतक से है पुनर्जन्म का रिश्ता,क्रांतिकारी शालू सैनी ने हर रोज की तरह दो लावारिस पुण्य आत्माओं को अपने हाथों से दी मुखाग्नि

रुड़की/मुजफ्फरनगर।जनपद के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष,लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सिलसिला लगातार जारी है।समाज सेवियों द्वारा एक मुहावरा बार बार दोहराया जाता है कि “नर सेवा नारायण सेवा” मगर यह कहना गलत न होगा कि नर सेवा,नारायण सेवा लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के द्वारा ही की जा रही है,क्योंकि बिना किसी दिखावे एवं निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही नर सेवा कहलाई जाती हैं।लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी को थाना मंसूरपुर व थाना कोतवाली से मिली जानकारी दो अलग-अलग क्षेत्रों से लावारिसों को अपना नाम देकर उनकी बहन बन विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।क्रांतिकारी शालू सैनी ये सेवा स्वयं के खर्चे व समाज से सहयोग मांगकर करती हैं।उन्होंने आम जनमानस से भी प्रार्थना की कि नेक सेवा कार्यों में लकड़ी,घी,सामग्री,कफन व एम्बुलेंस आदि जो भी इच्छा हो मदद जरूर करे,ताकि ईश्वरीय सेवा ऐसे ही चलती रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज