Latest Update

कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की मैं आज कार्यभार ग्रहण करने आए नवनियुक्त सचिव पंकज जी का रुड़की मंडी समिति के फल एवं सब्ज़ी थोक विक्रेताओं (आढ़तियों) द्वारा बुके देकर एवं फूल मालाएँ पहनाकर

कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की मैं आज कार्यभार ग्रहण करने आए नवनियुक्त सचिव पंकज जी का रुड़की मंडी समिति के फल एवं सब्ज़ी थोक विक्रेताओं (आढ़तियों) द्वारा बुके देकर एवं फूल मालाएँ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।*इस अवसर पर मुख्य रूप से आढ़तियों द्वारा बतायी गई समस्याओं को लेकर मंडी सचिव पंकज जी द्वारा काफ़ी लंबी वार्ता की गई, जिसमें मुख्य रूप से उन्होने मंडी समिति में पीने के पानी को लेकर समाधान करने का प्रथम निर्णय लिया जिसका सभी आढ़तियों ने स्वागत किया। इसके उपरांत मंडी सचिव ने आवारा पशुओं पर लगातार थोक विक्रेताओं को पहुंचाया जा रहे नुक़सान को लेकर उन पशुओं का मंडी समिति में आगमन निषेध करने को लेकर निर्णय लिया एवं बाहर से आने वाले ट्रक एवं गाड़ियों को लेकर जिस प्रकार जाम की समस्या सुबह से मंडी में रहती है उस पर रेडी और ट्रक वालों को लेकर सभी आढ़तियों को आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र इसका समाधान उनके स्तर पर किया जाएगा।*

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जगदेव सिंह सेखों, सुनील साहनी, मुनफैत अली, अबरार मलिक, मीनू सैनी, अमज़द ख़ान पापा लाल, मौवीन आलम, गौतम सोनकर, सलमान, आशु, योगेश आदि दर्जनों मंडी समिति के फल एवं सब्ज़ी थोक विक्रेता आढती,*पंकज राज शाह * मौजूद रहे।*

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज