
आज दिनांक 21-04 -25 को शिवपुरम पनियाला रोड स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) के वे छात्र जिन्होंने विद्यालय में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया प्रबंधक श्री वासुदेव पंत एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत के साथ श्री मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट (अध्यक्ष बीएसएम शिक्षण संस्थान एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार) एवं ममतेश कुमार शर्मा (प्रबंधक बीएसएम शिक्षण संस्थान)से मिले।
श्री मनोहर लाल शर्मा जी ने प्रबंधक श्री वासुदेव पंत को विद्यालय के 100% परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा सभी छात्रों को पुष्पमाला पहनाकर तथा मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इन छात्रों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से अपना ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता गुरुजनों एवं विद्यालय का नाम भी रोशन किया है तथा भविष्य में वह निश्चित ही उच्च सफलता हासिल करेंगे। श्री ममतेश कुमार शर्मा जी ने छात्रों तथा विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रबंधक श्री वासुदेव पंत , प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा पंत एवं सभी छात्रों ने श्री मनोहर लाल शर्मा जी का आभार व्यक्त किया।

उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में मोनिका, मानवी, दीपांशी तथा वंशिका रहे।
