Latest Update

आज दिनांक 19-04-2025 को विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी की इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी धात्री ने 85.2% प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किया

आज दिनांक 19-04-2025 को विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी की इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी धात्री ने 85.2% प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किया

विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा कुमारी सिमरन ने 472 नंबर प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य की सूची में 24 वा स्थान प्राप्त किया।

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी सिमरन ने 94.4% प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किया। 

इंटर कला वर्ग का परीक्षाफल 98% प्रतिशत रहा जिसमें कला वर्ग की कुल 50 छात्राओं में से 47 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

विद्यालय की 03 कला वर्ग की होनहार छात्राओं जिसमें कुमारी धात्री ने 85.2%, कुमारी इति ने 83.8%, कुमारी कसफ अलमास ने 82% अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल 93.33% प्रतिशत रहा जिसमें विज्ञान वर्ग की कुल 30 छात्राओं में से 24 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञानवर्ग की 03 होनहार छात्राओं जिसमें कुमारी गुनगुन ने 82.8%, कुमारी मजहबी ने 80.2%, कुमारी छवि ने 79.6% अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

इंटर वाणिज्य वर्ग का परीक्षा फल 95.65% प्रतिशत रहा जिसमें वाणिज्य वर्ग की कुल 23 में से 17 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 03 होनहार छात्राओं कुमारी फराह और कुमारी हर्षिता ने 81%, कुमारी सादिया ने 80% अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

हाई स्कूल का कुल परीक्षाफल 96.94 % प्रतिशत रहा जिसमें कुल 114 छात्रों में से 37 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की 6 होनहार छात्राओं में से कुमारी सिमरन ने 94.4%, कुमारी जसमीत कौर ने 91%, कुमारी इलमा ने 84.6%, कुमारी इकरा ने 82%, कुमारी कुमकुम ने 74.2%, कुमारी कृष्णा कुलाश्री ने 73.8% ने अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार अग्रवाल जी, प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी, उप प्रबंधक श्री अशोक कुमार अग्रवाल जी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने छात्राओं को अच्छे परिणाम लाने एवं भविष्य में और भी बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी को बधाई दी। और और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज