आज रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बिसंभर सहाय ग्रुप ओफ इंस्टीट्यूशंस रुड़की में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित की गई।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि हम सबको भारत का संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बनानी चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी उनके विचारों से अवगत कराना चाहिए।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने समानता का अधिकार हम सबको दिया है भारत के संविधान में उनके द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है जिसमें कोई छोटा बड़ा नहीं होता। सबको समान अधिकार दिए गए हैं चाहे वह किसी भी जाति का क्यों ना हो।
इस अवसर पर संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने भारत में जो दबे कुचलें वर्ग के लोग हैं उन्हें सबके साथ खड़े होने की श्रेणी में लाने के लिए भारत के संविधान में व्यवस्था की है।
इस अवसर पर रविंद्र कुमार ,शरद कुमार, अंकित कुमार, दिवाकर जैन, शाहीन, डॉक्टर ममता, अक्षय कुमार अमित कुमार आदि अध्यापक-अध्यापिका उपस्थित रहे।