Latest Update

आज जादूगर रोड स्थित भगवान श्री सत्य साईं सेंटर में श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा हनुमान जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया

आज जादूगर रोड स्थित भगवान श्री सत्य साईं सेंटर में श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा हनुमान जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे हुई। यज्ञाधीश पंडित जी महाराज के सानिध्य में सत्य साईं परिवार के साथ हनुमान जी का पूजन-अर्चन किया गया।महाराज जी ने कहा कि हनुमान जी की आराधना का अर्थ है प्रभु श्रीराम की आराधना।

उन्होंने बताया कि हनुमान जी अष्ट सिद्धि और नवनिधि के दाता हैं। हनुमान चालीसा के पाठ से बल, बुद्धि, विनम्रता और दिव्य शक्ति की प्राप्ति होती है।कार्यक्रम में भक्तों ने सुरमय संगीत के साथ 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। बीच-बीच में जय सीताराम और जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद रामनाम संकीर्तन किया गया।

कार्यक्रम का समापन शाम 7बजे को आरती वंदन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। भक्तों ने गांव, नगर, प्रदेश और पूरे विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में श्री मुंशी राम अरोड़ा,प्रदीप भंडारी,कर्नल योगेन्द्र सिंह,कार्तिक चांदना,अमित अरोड़ा,साईं सुंदर,संतोष चांदना,चित्रा चांदना,अंजू भंडारी,साईश्वरी जायसवाल,लक्ष्मी झा,वौष्णवी वाधवा,शोभा जोशी,रेखा ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज