
उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कपूर जी डब्बू द्वारा आज रुड़की मंडी समिति में समस्त मंडी का निरीक्षण किया गया एवं मंडी के आढ़तियों व कार्यालय में समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों से मंडीं समस्याओं एवं मंडी में होने वाले सारे कार्यकलापों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर रूड़की मंडी समिति के फल सब्ज़ी आढ़तियों द्वारा मंडी अध्यक्ष ज़ी का फूल माला व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।*
*इस अवसर पर मुख्य रूप से जगदेव सिंह सेखों, मीनू कुमार सैनी, मुनफैत अली,अमजद ख़ान, अनीस अहमद, रघुवीर सिंह, मनोज कुमार, शावेज़, मोहम्मद ख़ुर्शीद, अमित बजाज, शहज़ाद, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद फ़ारुख़ अमित बजाज, संदीप कुमार शर्मा, श्याम कुमार आदि मौजूद रहे।*
